Trending Topics

हिमेश रेशमिया ने लिया बीवी से तलाक, 22 साल पुरानी शादी का अंत

himesh reshammiya divorce

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया और उनकी वाइफ कोमल ने आखिर ऑफिसियल तलाक ले लिया है. दोनों पिछले 22 साल से साथ थे. लेकिन आखिर अब इन्होने अपने इस लम्बे रिश्ते को ख़त्म कर लिया है.

इस जोड़े ने एक साल पहले तलाक लेने का फैसला लिया था. जिसके बाद बॉम्बे कोर्ट ने दोनों को 6 जून को तलाक दे दिया है. हिमेश ने अपने तलाक पर बात करते हुए कहा है की, कोमल हमेशा उनके परिवार का हिस्सा रहेंगी. कोमल का भी कहना है की, भले ही दोनों एक दुसरे से अलग हो रहे है. लेकिन वह आज भी एक दुसरे का उतना ही सम्मान करते है और हमेशा करेंगे.

दोनों का एक बेटा 'स्वयं' भी है. बता दे की हिमेश रेशमियां को 'प्रेम रतन धन पायो', 'किक', 'बॉडीगार्ड', 'स्पेशल 26', 'आशिक़ बनाया आपने' जैसी शानदार फिल्मो के संगीत के लिए जाना जाता है. हिमेश कुछ बॉलीवुड फिल्मो में अभिनय भी किया है.

Recent Stories

1