Trending Topics

यहाँ जमीन के अंदर आलिशान घर बनाकर रहते है लोग

People Says It Real Patal Lok, Where A Whole Village Is Living Underground

दुनियाभर में बहुत कुछ ऐसा होता रहता है जिसे जानकार सभी को हैरानी होती है। जी हाँ अभी हाल ही में भी एक खबर ने सभी को चौंका दिया है। जी दरअसल में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट शहर से करीब 800 किलो मीटर दूर एक गाँव बसा हुआ है जिसका नाम कूबर पेडी है इस गाँव में सभी लोग होल के अंदर रहते है यानी की जमीन में। 

जी हाँ यहाँ पर कई लोगो के मकान ऐसे है जो जमीन के अंदर बने अंडरग्राउंड मकानों में रहते है ये घर ऊपर से मिट्टी जैसे दीखते है और अंदर से मकानों की सजावट महल के जैसी होती है जो वाकई में कमाल होती है।

इन घरों में कई लोग रहते है और सभी के रख रखाव महलो के जैसे होते है। यहाँ पर कुल 60% लोग जमीन के अंदर होल में रहते है।

दरअसल में यहाँ पर 1915 में ओपल स्टोन की खोज की जा रहीं थी जिसके लिए माइनिंग का काम शुरू किया गया था और इस वजह से लोगो को रहने की परेशानी हुई थी इस वजह से लोगो ने घर जमीन के अंदर बना लिए थे और वहीँ रहना शुरू कर दिया था।

आप सभी को बता दें की ओपल एक ऐसा कीमती पत्थर होता है जो बहुत ही मुश्किल से मिलता है और ये 95% यह ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट शहर में ही पाया जाता है। 

1