Trending Topics

घायल हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, सिर में लग गई है चोट

priyanka chopra gets injured on the sets of quantico

अभी हाल ही में खबर आई है की बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा घायल हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जहाँ पर उनका इलाज हुआ है।  दरअसल में हुआ यूँ की अभी हाल ही में अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' के सेट पर शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें बहुत दर्द सहना पड़ा है। खबर के अनुसार अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। और वे अपने घर पर आराम कर रहीं है।

Share Us For Support

प्रियंका चोपड़ा को सर में चोट आई थी जिसकी वजह से शूटिंग भी रुक गई। वे एक स्टंट फरमा रहीं थी जिसके कारण उन्हें यह चोट लगी। प्रियंका चोपड़ा के प्रतिनिधि का कहना यह रहा  है ''कल रात 'क्वांटिको' के सेट पर मामूली घटना घटी थी... प्रियंका को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई... वह डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपने घर पर आराम कर रही हैं और सप्ताहांत में फिर काम पर लौट आएंगी...''

1