रिलेशनशिप में समय वही रहता है लोग बदल जाते है, दर्शाता है यह विडियो
- February 09, 2017
- Talkies

वेलेंटाइन आ चुका है ऐसे मौके पर सबसे ज्यादा खुश वहीँ है जो किसी के साथ रिलेशनशिप में है। और दुखी वो जो बेचारे सिंगल है। लेकिन सबसे ज्यादा दुखी होने की बात की जाए तो सबसे ज्यादा सुखी वो है जिनकी जिंदगी में पहले कोई था लेकिन अब नहीं है। अब वे अकेले है ना किसी को अपनी जिंदगी में ला सकते है ना किसी की ज़िन्दगी में जा सकते है। सिर्फ बीते हुए कल को याद कर एक ठंडी आह भर सकते है। आज हम आपके लिए एक विडियो लेकर आए है इस विडियो में प्यार के पहले हफ्ते और आखिरी हफ्ते को दिखाया गया है। कैसे प्यार धीरे धीरे बढ़ता है और कैसे उसकी डोर धीरे धीरे हाथो से छूटती जाती है। इस विडियो में यह साफ़ रिलेशनशिप टूटने के पहले हफ्ते और आख़िरी हफ़्ते में अंतर दिखाया गया है। जिसे आप भी देख सकते है।
Valentine Day पर कुछ ऐसी होती है सिंगल लोगो की Expectation
इस वेलेंटाइन पर अपने लवर को दे ये बेहतरीन गिफ्टस
इस वैलेंटाइन पर कोई उधारी की ही सही गर्लफ्रेंड तो बन जाओ