Trending Topics

Birthday Photos : बेटी के Birth के बाद आज मम्मी सोहा मना रही हैं अपना 39th Birthday 

sohal ali khan birthday

सोहा अली खान हाल ही में नयी नई मम्मी बनी है. इन्होने एक प्यारी सी बेटी इनाया की जन्म दिया है. बेटी के जन्म से पापा कुणाल और मम्मी सोहा काफी खुश है और इसकी एक फोटो भी उन्होंने शेयर की हैं, जिसमे दोनों बटी के साथ नज़र आ रहे हैं. इन्होने अपनी बेटी का नाम इनाया रखा है. 

इसी के साथ आपको बता दे, इनाया की माँ यानि सोहा अली खान आज पुरे 38 साल की हो चुकी है. बात दे इनका जन्म 4 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में हुआ था. सोहा अली खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, जिनमे से उनकी बेस्ट फिल्म रही है, 'रंग दे बसंती' जिसमे  जिन्होंने अपना बेहतरीन किरदार निभाया है.

जिसे आज तक याद रखा गया है. बॉलीवुड फिल्मों के अलावा उन्होंने '31 अक्टूबर', 'तुम मिले','रंग दे बसंती', 'दिल मांगे मोर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

You may be also interested

Recent Stories

1