जब रिश्तेदार मिलते है तो ऐसी बारा-बजती है अपनी
आज हम बात कर रहें है हमारे रिश्तेदारो की जिन्हें सबसे ज्यादा हमारी टेंशन रहती है। कुछ भी होता है सबसे पहले पूछने आ जाते है, जैसे रिजल्ट आने पर, एक्सीडेंट हो जाने पर, या फ़ैल हो जाने पर, आकर कई सवालात करते है। पुरे दिमाग की बारा बजाकर रख देते है ऐसा मन करता है की गाला दबा दूँ लेकिन क्या करूँ रिश्तेदार है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवालात लेकर आए है जो रिश्तेदार हमसे पूछ पूछ कर हमे पागल कर देते है।
रिजल्ट आने के पहले : बेटा रिजल्ट आने वाला है ना ??
इनको पता नहीं कहाँ से पता चल जाता है।
रिजल्ट आने पर : बेटा क्या हुआ फिर ??
घँटा हुआ।
रिजल्ट फ़ैल हो तो : बेटा पढाई पर ध्यान दो, मोबाइल फेंक दो ??
हाँ तुम्ही ने तो दिलाया है, तुम्हारे पिताजी की फेक्ट्री से।
रिजल्ट पास हो तो : बेटा शादी के बारे में क्या ख्याल है ?
अपनी कर ली ना बहुत है मुझे बक्श दो बस।