ये वो बातें है जो हमे हमारे पेरेंट्स से छुपानी ही पड़ती है
बच्चे हो या बड़े अपने माँ और पापा से सभी डरते है। और कई ऐसी बातें होती है जिन्हे हम उन्हें बताने से भी डरते है। क्योंकि हमे डर रहता है की कहीं हमारे बताने से हमे डांट ना पड़ जाए। ऐसे में आज हम आपसे उन्ही बातों के बारे में बात करने जा रहें है। आइए जानते है वो बातें।
प्यार वाली बात
कभी भी कोई भी अपने लवर की बात अपने माँ और पापा से नहीं कहता।
टेस्ट में नंबर
कभी भी टेस्ट में आए असली नम्बर नहीं बताते है।
सिगरेट और दारु वाला राज
कोई भी बच्चे अपने माँ और पापा से अपनी बुरी आदतों का राज नहीं खोलते।
फ्रिज से चींज़े गायब
फ्रिज से चींज़े चुराकर खा जाते है और जब माँ पूछे तो हम मुकर जाते है।