Trending Topics

जो लोग टैटू बनवाते है वो ये बातें सुन सुनकर परेशान हो जाते है

FilterCopy Things People With Tattoos Are Tired Of Hearing Ft Dhruv Sehgal

टैटू की बात की जाए तो दुनियाभर में कई ऐसे लोग है जो टैटू बनवाते है। जी हाँ टैटू बनवाने का आज के समय में बड़ा चलन है साथ ही शौक भी। लोगो को टैटू के प्रति काफी अट्रेक्ट देखा गया है और लोग इसके प्रति काफी सजग और दीवाने भी है। ऐसे में टैटू बनवाने वाले कई लोगो को तरह तरह की बातें सुननी पड़ती है जो उन्हें रोज ही झेलनी होती है। अक्सर ही उन्हें इन बातों को सहना पड़ता है जो इस वीडियो में दिखाई गई है। जी हाँ इस वीडियो में यह बताया गया है की जो लोग टैटू बनवाते है उन्हें किन किन बातों को रोज झेलना पड़ता है। 

जैसे बात की जाए लड़कियों की तो उन्हें हर दिन उनका माँ यहीं ताना मारती है की तुझसे शादी कौन करेगा अब ?? तुझे पसंद कौन करेगा अब? उसकी दोस्त उसे यह कहती पाई जाती है की तू रोज रोज एक ही टैटू देखकर बोर नहीं हो जाती, तुझे बुरा नहीं लगता अब ये !! ऐसे ही कई तरह की बाटों जो लोग टैटू बनवाए हुए लोगो को बोलते नजर आते है आइए देखते है। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल FilterCopy ने अपलोड किया है।

कितनी अलग होती है स्कूल में लड़को और लड़कियों की ज़िंदगी

क्या हुआ हाल जब लड़कियों को अपने सपनों की रानी कहने लगा यह लड़का

ऐसा ही हाल होता है जब लड़की की फेवरेट जीन्स हो जाती है उसे टाइट

 

Recent Stories

1