Trending Topics

'दंगल' के लिए इस तरह खुद को ट्रांसफॉर्म किया है आमिर ने

transforming video of aamir khan for dangal

आमिर खान जल्द ही अपनी फिल्म 'दंगल' लेकर आ रहे है. फिल्म को लेकर दर्शको में खासी उत्सुकता है. ख़ास कर फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद, वेसे आमिर की हर फिल्म का दर्शको का ख़ास इंतज़ार होता है. जिसका कारण है आमिर का Dedication वह अपनी हर फिल्म के लिए अपना 100 फीसदी देते है. जिस वजह से उनकी फिल्मे एक अलग ही स्टार की होती है. 'दंगल' के ट्रेलर में आमरी के लुक्स दिखाए गए है. जिसमे एक लुक में उनकी पेट काफी बाहर निकला नज़र आ रहा है. वह उनका दूसरा लुक आपको चोंक देता है.

इस लुक में आमिर का शरीर बिलकुल फिट नज़र आ रहा है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर दंगल में पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभा रहे है. जिसमे उनके पहलवानी के दौर को दिखाया गया है. उन्होंने अपने दोनों लुक के लिए काफी मेहनत की है. जिससे जुड़ा एक विडियो सामने आया है. जिसमे आमिर अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए अपने हदों को पार किया है. उनका ट्रांसफॉर्मिंग विडियो 'दंगल' के ट्रेलर के जितना ही दिलचस्प है.

Recent Stories

1