Trending Topics

VIDEO: नीचे नहीं गिरता इस वॉटरफॉल का पानी, हवा में है उड़ता

Waterfall in rangana fort where water doesnot falls down but remains in the air

आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि भारत विविधताओं का देश है. यहाँ अलग-अलग मौसम और तापमान के कारण प्रकृति के भी अलग-अलग अंदाज दिखाई देते हैं. यहां आपको कहीं पहाड़ देखने को मिलेंगे तो कहीं मैदान. इसी के साथ कहीं कहीं तो आपको कल-कल बहती नदी दिखाई देगी जो आपको बहुत पसंद आएगी. इन सभी चीजों से भरा हमारा भारत नेचुरल ब्यूटी कहा जाता है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर खींचती है. वैसे नेचर लवर्स को वॉटरफॉल देखना काफी पसंद होता है.

ऊंचाई से गिरता हुआ पानी और उसकी आवाज के साथ उसकी खूबसूरती मन मोहने वाली होती है. लेकिन आज़ हम आपको एक ऐसा वॉटरफॉल दिखाने जा रहे हैं जहां पानी ऊपर से नीचे नहीं गिरता बल्कि हवा में ही रहता है. जी हाँ, और यह दुर्लभ नजारा आप देख सकेंगे महाराष्ट्र के रांगणा किले में. यहां हवाएं इतनी तेज गति से चलती हैं कि वॉटरफॉल से गिरने वाला पानी जमीन पर ना आकर हवा में ही उड़ने लगता है. इस दौरान का नजारा वाकई बहुत खूबसूरत होता है जो आप देख सकते हैं. इसका वीडियो आज़ हम आपको दिखाने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगा. रांगणा किला सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर जिले की सीमा पर सह्याद्री पर्वत श्रृंखला पर स्थित है. कहा जाता है यहां कई वॉटरफॉल गिरते हैं, लेकिन यह वॉटरफॉल इतना खूबसूरत है कि यहां एक बार जाने के बाद कोई वापस आने के बारे में सोच भी नहीं सकता. तो आप भी देखिये इस वॉटरफॉल को.

निया शर्मा के फोटोज बना देंगे आपको दीवाना

पचास साल बाद लौटाई गई लाइब्रेरी की किताब और भरा गया पूरा फाइन

काइली जेनर के जन्मदिन से पहले देखिये उनकी बोल्ड तस्वीरें

 

1