Trending Topics

जब आपकी GF हो पास, तो दोस्त का होता है ऐसा ही व्यवहार

When Kamina Friend Sees Your Hot Girlfriend | So Effin Cray

दोस्त, जो होते ही कमीने हैं. कहीं ना कहीं हमारी बेइज्जती करने में लगा ही रहता है. एक मौका मिलना चाहिए बस हमारी बेइज्जती करने का. दरअसल, होता ये है कि कभी भी हम दोस्त से कुछ उधार मांग ले तो नहीं देने के सौ बहाने बना देता है. लेकिन जब हमें पता चलता है कि  उसके पास पैसे हैं और वो हमे दे नहीं रहा तो बस हम भी कुछ न कुछ गड़बड़ करने लगते हैं. जैसे ये शख्स कर रहा है.

जी है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक दोस्त जब किसी लड़की के साथ होता है हमारे साथ कैसा व्यवहार करता है. और जब हमे कुछ बुरा लगता है तो हम भी उसकी दोस्त के सामने उसकी उतारने में लगे रहते हैं. इस फूंय वीडियो में भी ये दोस्त ऐसा ही कुछ कर रहा है जिसे देखकर आप भी हँसेंगे.

दरअसल, ये लड़का उसके दोस्त की बेइज्जती करने की तो पूरी कोशिश करता है लेकिन जो वो चाहता वैसा हो नहीं पता. तो  आगे देखिये इस वीडियो में क्या हो जाता है और किसी होती है बेइज्जती. साथ ही बता दे ये वीडियो So Effin Cray ने शेयर किया है जो वाकई मज़ेदार है.

'लो कल्लो बात' में कैश के धनी मुकेश की कहानी

अगर आप भी सिंगल हैं तो सिंगल ही रहे, देखिए ये वीडियो

 

You may be also interested

Recent Stories

1