Trending Topics

महिलाओं की शक्ल पर कभी भरोसा मत करना मेरे भाई (PHOTOS)

women in makeup and without makeup

मेकअप की बात की जाए तो मेकअप किसी को भी कुछ भी बना सकता है।  एक बूढी महिला को जवान भी बना सकता है। और एक बदसूरत महिला को खूबसूरत भी। ऐसे में कभी भी किसी भी महिला के चेहरे पर विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि मेकअप से कोई भी खूबसूरत बन सकता है। अब इन तस्वीरों में ही देख लीजिए। इसी तरह मेकअप का सहारा लेकर ये महिलाए कितनी खूबसूरत नजर आ रहीं है। मतलब एक मेकअप ही है जिससे कोई भी ऊंचाइयों को छू सकता है। एक एक्ट्रेस को ही अगर आप बिन मेककप देख ले तो पहचान नहीं पाएंगे। मतलब सारा खेल मेकअप का है जी और कुछ नहीं। 

ज्यादा हो गया।

ये तो धोखा है।

नहीं ये गलत है।

ऐसा कैसे हो सकता है।

1