VIDEO: सबसे उम्रदराज गोरिल्ला ने कुछ यूं मनाया अपना 65वां जन्मदिन
इस समय एक वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. जी दरअसल यह वीडियो दुनिया की सबसे उम्रदराज गोरिल्ला फतोउ (Fatou) का है जिसने बीते बुधवार को बर्लिन के चिड़ियाघर में अपना 65वां जन्मदिन मनाया. अब उसी दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जी दरअसल चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने फतोउ के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए एक केक बनाया, जो चावल, चीज, सब्जियों व फलों से बना था. आप देख सकते हैं इस केक पर लाल और ग्रे रंग की कैंडीज से 65 लिखा हुआ था. जी दरअसल बर्लिन के चिड़ियाघर (Berlin Zoo) ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जो इस समय कई लोगों के दिलों को जीत रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में आप फतोउ को अकेले केक का लुत्फ उठाते हुए देख सकते हैं.
आप देख सकते हैं वह मजे से अपनी उंगलियों को चाटते हुए केक खाने में मगन है और उसका यही अंदाज लोगों को उसका दीवाना बना रहा है. वहीँ दूसरी तरफ बर्लिन जू के स्टाफ के मुताबिक, गोरिल्ला फतोउ ने इस स्वादिष्ट केक को खाने के बाद अपनी उंगलियां भी चाट ली. आप देख सकते हैं वायरल हुए वीडियो में फतोउ केक को निहारने के बाद आराम से बैठकर उसे खाना शुरू कर देती है. जी हाँ और इसके बाद वह केक के जायके का लुत्फ उठाते हुए अपनी उंगलियां तक चाट लेती है. आप सभी को बता दें कि पश्चिमी तराई गोरिल्ला फतोउ 1959 में बर्लिन आई थी और तब से वह यहीं रह रही है. चिड़ियाघर के इंचार्ज क्रिश्चियन ऑस्ट का कहना है कि जंगल में रहने वाले गोरिल्लाओं की औसत उम्र 40 साल होती है, लेकिन फतोउ 65 साल की उम्र में दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित गोरिल्ला है.
OMG! बीच पर दिखा अनोखा जीव, देखकर चौके लोग