इस आर्टिस्ट ने बनाई है पॉलीमर क्ले से बेहतरीन Wall Clock

आज आपको बताते हैं क्रिएटिविटी और भी नमूने। आर्ट आप किसी भी तरह से कर सकते हैं जैसे इन्होंने ने किया है। हम आपके लिए लाये हैं कुछ बेहतरीन घड़ी जो आर्ट का ही उदाहरण है। ये देखने में भी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आइये दिखाते हैं आपको भी वो घड़ियाँ।

ये घड़िया बनायीं है ऐसे ही एक आर्टिस्ट ने जो कि बनी हुई है पॉलीमर क्ले से एक स्कल्पचर के रूप में।



इन घड़ियों को बनाने में आर्टिस्ट को बहुत समय लगा। उन्ही घण्टों को खर्च कर कुछ इस तरह का रूप दिया गया है।