इस आर्टिस्ट ने बनाए हैं वाटर कलर से कुछ बेहतरीन Galaxy Animals, देखें photos

आर्ट करना बहुत अच्छा है लेकिन इतना आसान नही होता आर्ट करना। जैसे इन पिक्चर्स को ही देख लीजिये जो बनाई गयी है वाटरकलर से। इस आर्टिस्ट ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है इन तस्वीरों को। वो कहते हैं उन्हें नेचर और एनिमल्स से बहुत लगाव है और बहुत क्लोज हैं इनके। इसी को दहते हुए उन्होंने उन्होंने एनिमल्स की कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई है। जो पूरी वाटरकलर से बनाई है और A5 साइज की फॉर्मेट में और एक परफेक्ट पेपर पर बनी हुई है। चलिए दिखाते हैं आपको इनकी ये खूबसूरत तस्वीरें।

Share Us For Support


