Trending Topics

(VIDEO) अब तो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी गा रहें है "शेप ऑफ़ यू"

Barack Obama Singing Shape of You by Ed Sheeran

इन दिनों सोशल साइट्स पर  ED शिरीन का ट्रैक 'शेप ऑफ़ यू' इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया है की कुछ कहा नहीं जा सकता।  जी और इस गाने पर डांस की तो बात ही ना की जाए तो ही बेहतर है। जी इस गाने पर डांस के इतने ज्यादा वीडियोज आ चुके है की देख देख कर देखने वाला भी परेशान हो जाए। अभी हाल ही में इस गाने में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी जोड़ लिया गया है। दरसल में एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो भाषण दे रहें है और उनके भाषण को  'शेप ऑफ़ यू'  से जोड़ दिया गया है। इस विडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ओबामा भी शेप ऑफ़ यू ही गया रहें है। आपको बता दें की यह विडियो एडिटेड है। आइए देखते है। 

ED शीरन के ट्रैक 'शेप ऑफ़ यू' पर भांगड़ा करते नजर आए ये दो डांसर्स

Shape of You Ed Sheeran के गाने पर कुछ यूँ थिरकती नजर आई ये लडकियां

 

You may be also interested

Recent Stories

1