Trending Topics

Photos : गुलशन कुमार की बहु दिव्या कर रही हैं यूरोप में फैमिली के साथ एन्जॉय

divya kumar khosla enjoying vacation with family in europe

जाने माने सिंगर गुलशन कुमार को तो आप जानते ही हैं जो टी-सीरीज ग्रुप के मालिक थे। लेकिन अब उनके बेटे भूषण कुमार इस ग्रुप के मालिक  हैं। भूषण अपनी फैमिली के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करते हैं। जिसकी तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं। इस बार भी वो अपनी फैमिली के साथ यूरोप की सेर कर रहे हैं। जिसमे उनकी पत्नी दिव्या कुमार खोसला और बेटा रुहान है। इस वेकेशन की कई तस्वीरें दिव्या ने इंस्टा पर शेयर की है जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं।

इसमें वो पूल में अपने बेटे के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही पति भूषण के साथ भी एन्जॉय कर रही हैं।

बता दे दिव्या ने साल 2005 में वैष्ठो देवी मंदिर में भूषण कुमार के साथ शादी की थी वहीँ साल 2011 में उन्होंने बेटे रुहान को जन्म दिया। दिव्या ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था।

इसके बाद वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004), यारियां (2014), सनम रे (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है।

इतना ही नहीं लगभग 20 म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन करने के बाद वे फिल्मों से बतौर निर्देशक जुड़ीं। 

Photos : बोल्ड एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने ब्राइडल लुक में करवाया सेक्सी फोटोशूट

सोनम कपूर ने किया इंटरनेशनल डेब्यू, रैंप वाक पर आयी नज़र

 

Recent Stories

1