Trending Topics

इन्होंने रंगों के माध्यम से बताया, महिलाओ पर होने वाले यौन उत्पीडन को

Emma Krenzer using colors for show sexual assault on woman

अभी हाल ही में एक 19 साल की लड़की ने इन्टरनेट पर धमाल मचा रखा है क्यों वो हम आपको बताते है।  जी दरअसल में इस लड़की का नाम  Emma Krenzer है जिन्होंने इन्टरनेट पर अपनी बनाई हुई एक पेंटिंग अपलोड कर दी है जिसकी वजह से वे रातो रात चर्चाओ में आ गई और चर्चाओ का विषय बन गई। 

Emma Krenzer

Emma Krenzer

दरअसल में यह पेंटिंग  Emma ने अपनी एक दोस्त की तस्वीर क्लिक कर उस पिक्चर का प्रिंट आउट लेकर उस पर की है।

Emma Krenzer

इस पेंटिंग में Sexual Assault को समझाने का तरीका बताया गया है। जैसा की आप इन तस्वीरों को देख रहे है इन तस्वीरों में साफ़ साफ़ जाहिर हो रहा है की जब एक लड़की यौन उत्पीडन का शिकार होती है तो उसके शरीर को क्या क्या झेलना पड़ता है।

Emma Krenzer

इन तस्वीरों में जो काला रंग लग रहा है वो लड़की की माँ के छूने को दर्शाता है वही जो लाल रंग है वो उसके साथ हुए यौन उत्पीडन को दर्शाता है।

You may be also interested

1