Trending Topics

जब लखनऊ में लड़कियों ने मनचलों को सिखाया सबक, शुरू कर दी रोड पर ही पिटाई

Girl thrashes stalkers with stick in Lucknow

आजकल मनचलो को जब तक मार ना पड़े तब तक उन्हें कुछ समझ नहीं आता। ऐसा ही कुछ हुआ है लखनऊ में।  दरअसल में अभी हाल ही में लखनऊ का एक विडियो काफी वायरल हो रहा है दरअसल में इस विडियो में कुछ लडकिया लड़को को मारती हुई नजर आई है।  हुआ यूँ की लखनऊ में दो लडकियां अपनी स्कूटी पर जा रहीं थी वहीँ दो मनचले उनका पीछा कर रहें थे और उन पर अश्लील कमेंट कर रहें थे। लड़कियों से यह बर्दास्त नहीं हुआ और उन्होंने अपनी अपनी स्कूटी रोकी और लड़को को लाठियों से पीटने लगी। इस विडियो को सोशल साइट्स पर काफी वायरल किया जा रहा है और लाइक भी। हो सकता है इस विडियो को देखकर कोई मनचला लड़कियों का पीछा न करे। 

Recent Stories

1