Video : अब घर में ही प्रिंट कर सकते हैं आप किसी को गिफ्ट करने वाले मग
गिफ्ट देने के लिए आजकल बहुत सी चीजें ऐसी आ गयी हैं जिन्हे हम अपनी मर्ज़ी से बनवा सकते हैं। जैसे मग पर प्रिंट करना, टीशर्ट प्रिंट करवाना वगैरह जिससे सभी की यादें जुडी रहती हैं। और हमेशा के लिए वो तोहफा भी याद रहता है। आपने ने भी कई बार ऐसे ही मग प्रिंट करवाए होंगे या फिर कोई टीशर्ट किसी को गिफ्ट करने के लिए। तो आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कैसे प्रिंट किया जाता है एक मग।
जी हाँ, अब आपको कहीं भी बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है इसके लिए क्योकि हम आपको दिखाने वाले हैं ऐसा ही एक वीडियो जिसे आप घर पर ही बना सकते हैं। तो चलिए अगर आप भी सीखना चाहते हैं तो आइये देखते हैं क्या या करना होगा इसके लिए हमे।
Video : क्या आपने देखा Fast and Furious का ये देसी वर्जन?