Trending Topics

इन्दौरी तड़का : Jio तो मान ही नी रिया है भिया सबकुछ फ्री करे जा रिया है

indori tadka bhiyaa jio do everything free

Indori Tadka : हाँ भिया मतलब आधी ज़िंदगी तो इस Jio ने बिगाड़ राखी है पेले फ्री कालिंग और फ्री नेट देके उसकी आदत लगवा दी और अब हर महीने की वसूली कर रिया है। वो सब तो अपने जगे पे ठीक है लेकिन अब ये नया एक और लफड़ा आ गया है की कीपेड Jio फ़ोन जो फ्री में आने जा रिया है।  बड़े मतलब क्या चाहता क्या है ये अनिल अम्बानी कोई जाके पूछ आओ रे। हद होती है साला सब फ्री कर देगा तो दूसरी कम्पनिया तो दुब के आत्महत्या कर लेंगी। क्या लफड़े है यार बड़े बेचारे एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन सब मर जाएंगे यार ये ऐसा करेंगे तो।  बड़े उस कीपेड फ़ोन में हमेशा के लिए तुमको फ्री कालिंग दी जाएगी मतलब तुम दिन रात मोबाइल पे लगे रहें बिल तो आना ही ना है नो टेंशन। अब ऐसी मजे से ज़िंदगी कटेगी की क्या बोलो।  धन्य हो ये रिलायंस वालों का ये ना होते तो हम इंदौर वालों का क्या होता।

हम तो वैसे ही नेट और कालिंग के भूखे नंगे है मिल जाए तो खुश ना मिले तो डलवा लेंगे। बड़े हम इंदौर वालों की तो ज़िंदगी ही मोबाइल पे तिकी है।  और जब से jio आया है उसने तो ऐसी ज़िंदगी कर दी है की मोबिएल तो लोग लेटरिंग जाते टीम बी नी छोड़ेंगे मतलब नी छोड़ेंगे। वहां पे बी उनको मोबाइल होना मतलब होना। बड़े और अब ये फ्री वाला फ़ोन आ गया है अब लोग इसके लिए ऐसे भिड़ेंगे की क्या कहो। देखना तुम इंदौर वाले तो एक नी दो दो फ़ोन बुक कर लेंगे एक खुद के लिए एक छोरी को सेट करने के लिए। बड़े ये jio ने तो ज़िदगी का उद्धार करके रख दिया है। थोड़ा भोत जो बाकी है वो बी हो ही जाएगा।

इन्दौरी तड़का : यहाँ पे बस बेज्जती की जाती है और कुछ ना

इंदौरी तड़का : भिया दुनिया भर के सारे एबले लोग यहीं पे है

इंदौरी तड़का : बड़े ऊपर बी फोग चल रिया है तभी भगवान रोज फुर्री छोड़ रिए है

 

You may be also interested

Recent Stories

1