Trending Topics

सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' से जुड़ी रोचक बातें

interesting facts about salmans tubelight

सलमान खान जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' में नज़र आने वाले है. इंडो-चीन वॉर पर इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे है. फिल्म को सलमान ईद के मौके पर रिलीज़ करेने. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है फिल्म से जुडी कुछ दिलचस्प बातें.

सलमना की ये फिल्म 2015 में आयी हॉलीवुड फिल्म 'Little Boy' से प्रेरित ताई जा रही है. इस हॉलीवुड फिल्म में एक बच्चा रहता है जो अपने पिता को जंग से वापस लाने के लिए वर्ल्ड वॉर 2 को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करते है. ट्यूबलाइट में सलमान भी कुछ ऐसा ही करते नज़र आएंगे.

इस फिल्म में भाई का किरदार निभाने वाले सोहैल खान और सलमान खान असल ज़िन्दगी में भी भाई-बहन है.

इस फिल्म से चिनेसे एक्टर Zhu Zhu अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

ये पहली भारतीय फिल्म होगी जो भारत और चीन में एक ही दिन रिलीज़ को जाएगी.

You may be also interested

Recent Stories

1