Trending Topics

कपिल ने किया 'बादशाहो' के साथ शूट कैंसिल, अजय नाराज

kapil sharma cancel baadshaho shoot

लगता है कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अब खुद को बर्बाद करने की ठान ली है. तब ही तो कपिल एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स के साथ बिना वजह अपने शूट कैंसिल कर रहे है. पहले कपिल ने शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा के साथ शूट कैंसिल किया था. यह दोनों सितारें कपिल के शो पर अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को प्रोमोट करने पहुंचे थे. इसके बाद हाल ही में एक बार फिर कपिल ने अपने शो का शूट कैंसिल करा है. अपकमिंग फिल्म 'बादशाहो' के सितारें इस शो का हिस्सा बनने वाले थे.

कपिल के शो की शूटिंग करने के लिए फिल्म के लीड एक्टर ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज़, अजय देवगन और इमरान हाश्मी सेट पर पहुंच गए थे. लेकिन काफी इंतज़ार के बाद भी कपिल की टीम की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया. उधर उनका फ़ोन भी ऑफ था. काफी समय बाद कपिल की टीम की तरफ से बताया गया की कपिल इस समय डिप्रेशन और मूड स्विंग्स से गुज़र रहे है. जिस वजह से शूट कैंसिल किया गया है.

ये है 2017 की हाइएस्ट पेड Top 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस

काजल अग्रवाल ने शेयर की 'विवेगम' की पहली तस्वीर

फिल्मफेयर मैगज़ीन में नज़र आएगा हुमा का ग्लैमरस Look

बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम Hot नहीं है ये सिंगर

 

You may be also interested

Recent Stories

1