Trending Topics

अगर आप होटल में रुकते हैं तो ये खबर जरूर पढ़े

Life Hacks for Those Who Often Stay in Hotels

दुनियाभर में कई लोग हैं जिनका होटल से गहरा नाता होता है और उनका आधा जीवन होटल में ही बीतता है. ऐसे लोग कभी घर से होटल, तो कभी होटल से घर करते रहते हैं. इसी के साथ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कभी-कभी ही होटल में ठहरने का मौक़ा मिलता है. लेकिन इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितने बार होटल जाते हैं फ़र्क तो इस बात से पड़ता है कि होटल जाते समय आप कुछ कारगार हैक्स का इस्तेमाल करते हैं या नहीं? आज हम आपके लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं जो आपके फ़ायदे की चीज़ है. 

1. अगर होटल जा कर एक्सट्रा चार्जर चाहिये, तो फ़्रंट डेस्क से मदद ले लें.


 

2. ऐसा करके कई काम आसान कर सकते हैं. 

3. आप पावर ऑन रखने के लिये कोई भी कार्ड लेले.

4. अगर रिमोट, दरवाज़े और फ़ोन पर लगे जर्म से बचना चाहते हैं, साथ में एल्कोहल वाइप्स ले ले.

5. होटल जाते समय Power Spiltter ले ले.

Recent Stories

1