Trending Topics

पूराने लेकिन सादगी से भरे होते थे विज्ञापन, देखिए तस्वीरे

old advertisement are just too good

आज के मॉर्डन जमाने में कदम रखते ही पुरानी सारी बातो को हम भूल चुके है। सभी पुरानी चीज़े, विज्ञापन, फिल्मे, गाने सब कुछ हमारे दिमाग से निकल चुका है। अब तो हर चीज़ में नयी नयी तकनीको का उपयोग किया जा रहा है जिन्हें देखकर सिर्फ नई तकनीक और नई डिजाइन का एहसास होता है कुछ पुराने की याद नहीं दिलाई जाती इससे। आप सभी जानते होंगे की 80 और 90 के दशक में विज्ञापनों या गानो में इतनी ज्यादा डिजाइन या स्क्रिप्ट नहीं होती थी। बल्कि बिलकुल सरल और सीधे साफ़ साफ़ कहा जाता था जो भी होता था। लेकिन एक बात यह भी है की वह सादगी से भरे होने के बाद भी लोगो को अपनी और आकर्षित कर लेते थे। अगर हमे आज की वैसे विज्ञापन चाहिये और अगर  हम बनाए तो ये हमसे नहीं हो पाएगा और न ही लोग इसके प्रति आकर्षित हो पाएंगे। आज हम आपको कुछ वैसी ही तस्वीरे दिखाने जा रहे है जिनसे हम यह उम्मीद कर सकते है की इसे देखने के बाद आपको आपका बचपन जरूर याद आ जाएगा। 

You may be also interested

1