पहले कैसे-कैसे फैशन के चप्पल पहनते थे लोग, देखकर हो जाएगा दिमाग खराब
आजकल लोग जूते और सैंडल्स पहनने में सबसे आगे हैं वह भी अलग-अलग डिजाइन के. आज के समय में फ़ैशन ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले है. वैसे आज हम अगर मार्केट में निकल जाएं, तो कंफ़्यूज़ हो जाते हैं कि आख़िर सबसे बेहतर फ़ुटवेयर कौन सा है. आज के समय में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने कंफ़र्ट के हिसाब से चप्पल लेते हैं तो कुछ लोग ऐसे हैं जो फ़ैशन को महत्व देते हैं. वैसे अलग-अलग डिजाइन के फ़ुटवेयर पहनने का शौक़ सिर्फ़ हमें ही नहीं रहा है, बल्कि पुराने समय के लोगों को भी रहा है. अब आज हम आपको जो तस्वीरें दिखाएंगे, उसके बाद आप ख़ुद कहेंगे कि प्राचीन पुरुष और महिलाएं फ़ैशन के मामले में अपने समय से काफ़ी आगे थे. पहले के समय में रोमन और मिस्र के लोगों का फ़ुटवेयर्स को लेकर अलग किस्म का लगाव रहा है और आज हम आपको कुछ तस्वीरें दिखने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर जाएंगी.
1. मिस्र की गोल्ड फन्नेरी सैंडल