Trending Topics

फूलन देवी पर बनने जा रही इंग्लिश डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर Out

phoolan devi documentary film trailer video

बैंडिट क्वीन के नाम से मशहूर फूलन देवी पर कजाई शानदार फिल्में बनी है. अपने जीवन में गरीबी, बाल विवाह, यौन हिंसा, मानवाधिकारों के हनन और दलितों के राजनीतिक रूप तक सब कुछ देखने वाली फूलन देवी का जीवन काफी उतर चढाव से भारा रहा है. फूलन देवी के इस जीवन की कहानी को एक इंग्लिश डाक्यूमेंट्री फिल्म के जरिये एक बार फिर लोगो के सामने पेश किया जायेगा. इस डाक्यूमेंट्री को होसैन मार्टिन फाज़ेली डायरेक्ट कर रहे है. उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा है. फिल्म को 'फूलन; टाइटल दिया है.

हाल ही में फूलन देवी पर बनने जा रही इस डाक्यूमेंट्री का ट्रेलर वीडियो सामने आया है. जो काफी शानदार नज़र आ रहा है. तो चलिए आपको भी दिखतें है 'फूलन' का ये ट्रेलर वीडियो.

Video : हॉलीवुड की एक और हॉरर फिल्म Annabelle 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Official Trailer : आया मेरी प्यारी बिंदु का पहला ट्रेलर

Video :'मेरी प्यारी बिंदु', चैप्टर 3

 

You may be also interested

Recent Stories

1