Trending Topics

बहुत धोखेबाज होते है चाइनीज, तस्वीरें देखकर साबित हो गया

Photoshop Master Reveals Why You Should Never Trust Photos

आज की दुनिया फोटोशॉप की दुनिया है और आज के समय में सबसे ज्यादा जरुरी ही फोटोशॉप है क्योंकि आज कल जिसे देखो वो अपनी तस्वीरों को एडिट करवाता है केवल और केवल खूबसूरत दिखने के लिए। ऐसे में इन दिनों इंस्टग्राम पर एक ट्रेंड देखा जा रहा है जिसमे लोग अपनी तस्वीरों को बिना फोटोशोप और फोटोशॉप कर अपलोड कर रहें है और उन्हें देखने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। जी हाँ ये तस्वीरें चाइनीज़ सोशल मीडिया Weibo की एक यूज़र Kanahoooo ने अपलोड की है जो इन दिनों काफी तेजी से पॉपुलर हो रहीं है। जी इन्हे लोग 'Photoshop Holy' कहते है और ये एक फोटोशॉप एडिटर है जो कई तस्वीर एडिट करती है और उसके बाद उन्हें अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर कर देती है। जी हाँ इनके इंस्टग्राम अकाउंट पर 430,000 फ़ॉलोवर्स है और पहली फोटोशॉप एडिटर भी जिनके इतने फॉलोवर्स है। आइए दीखते है इनके द्वारा एडिट की गई तस्वीरों को। 

मतलब हद होती है। 

हम जिसे सच मानते है वो झूठ है। 

सब एडिटिंग का कमाल है

वाह मेडम आपने सबको खूबसूरत बना दिया।

बहुत ही आकर्षक।

1