Trending Topics

अली और नीनो की अमर प्रेमकहानी बयान करती ये मूर्तियां

Ali and Nino romance tells the idols

  दुनिया में ऐसे कई देश होंगे जिनमे मूर्तियां होगी, और कई देश ऐसे भी जो उन मूर्तियों की वजह से जाने जाते है। मूर्तियां आपने भी हमेशा एक जगह खड़ी हुई ही देखी होगी। आपने देखी है लेकिन क्या कभी चलने वाली मूर्तियां? जी हाँ, चलने वाली मूर्ति ,आज हम आपको वही दिखाने वाले हैं जिसके बारे में आप भी नही जानते होंगे।

ये मूर्तियां हैं जॉर्जिया के Batumi शहर की जो कि 26 फ़ीट ऊंची हैं वो भी दो मूर्तियां हाँ। जॉर्जिया शहर अपनी मूर्तियों की बेहतरीन आर्किटेक्चर के लिए भी  जाना जाता है।

इस मूर्ति को बनाने वाले हैं जॉर्जियन मूर्तिकार Tamara Kvesitadze, जिन्होंने अपनी कल्पना को साकार रूप दिया और बना दी स्टील की चलने वाली मूर्तियां। देखिये इस विडियो के ज़रिये। इस विडियो में हैं, Azerbaijani द्वारा लिखित उपन्यास Nino की राजकुमारी और मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित हैं मूर्तियां बनाई गई है। इस विडियो में आपको भी दिखेगी 'अली और नीनो' की की प्रेम कहानी।

1