क्रिसमस पार्टी में रेड ड्रेस में बहुत ही हॉट दिखी Amrita Arora

कल क्रिसमस पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर पार्टी की है। उन्ही में से डायरेक्टर करण जौहर की पार्टी में कई स्टार्स नजर आए जो मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे थे। इस पार्टी में सभी को बहुत ही हॉट और मस्ती के अंदाज में देखा गया था लेकिन सबका ध्यान खींचने वाली केवल एक एक्ट्रेस थी जिनका नाम अमृता अरोड़ा है।

जी हाँ फेमस कोरियाग्राफर मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता इस पार्टी के दौरान रेड ड्रेस में सबसे हॉट नजर आई। अमृता ने कई हिंदी मूवीज में काम किया है जो ज्यादा हिट तो नहीं हो पाई और इनका करियर भी ज्यादा सफल नहीं रहा।

ये अब बॉलीवुड में नजर नहीं आती है लेकिन इंस्टाग्राम पर आप इनकी तस्वीरों का भंडार देख सकते है। इन्होने 2009 में शकील नाम के व्यक्ति से शादी रचाई है।

अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी रेड ड्रेस में तस्वीर शेयर कर इन्होने लिखा है Love and more love,for one n all ...Merry Xmas 🍷🎁💕❤️🎄 #red’herring #socalledsexysanta

इसी के साथ एक तस्वीर और शेयर की है और लिखा है Special shoot coming up soon ❤️ Dress @kommalsood Earrings @essensejewel Makeup @divyachablani Stying @manekaharisinghani ❤️❤️❤️