Trending Topics

रजनीकांत और कमल हासन को भी छोड़ा पीछे, प्रभास को मिली तुसाद म्यूजियम में जगह

south indian actor prabhas in tussaud museum

पिछले पिछले 5 दिन से दुनिया भर में धून मचाने वाली 'बाहुबली 2' के साथ एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. फिल्म रिलीज़ के बाद से हर एक दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन इस बार ये ख़ास रिकॉर्ड फिल्म ने नहीं. बल्कि फिल्म में बाहुबली का किरदार निभाने वाली साउथ इंडियन एक्टर प्रभास ने बनाया है.

प्रभास ऐसे पहले साउथ इंडियन एक्टर बन गए है. जिन्हे फेमस स्टैच्यू म्यूजियम मैडम तुसाद में जगह दी गयी है. ये सम्मान साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री जे भगवान और सुपरस्टार कमल हसन को भी नहीं मिला है. इस लिहाज से देखा जाए तो ये प्रभास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

बता दे की बाहुबली की सफलता के चलते लगातार प्रभास की तारीफ की जा रही है. फिल्म ने दुनिया भर में शुरुवाती 4 दिनों में 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. फिल्म दर्शको को भी काफी पसंद आ रही है. ये बाहुबली की पूरी टीम की जड़ी मेहनत का नतीजा है. प्रभास ने भी इस फिल्म को अपना सब कुछ दिया है. आपको शायद पता नहीं होगा, प्रभास ने बाहुबली के लिए 5 साल तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की. ताकि वह बाहुबली पर ध्यान दे पाए.

ऐसी दिखती थी बाहुबली के भल्लादेव की माँ, देखिये फोटोज

रिलीज़ के पहले ही दिन बाहुबली 2 ने बनाये ये 5 रिकॉर्ड

बाहुबली में उपयोग किए गए इन दो हथियारों को नहीं जानते होंगे आप

 

1