Trending Topics

सनी लियोनी आज अपनी बेटी निशा कौर का दूसरा जन्मदिन मना रही है

sunny Leoni is celebrating the second birthday of her daughter Nisha Kaur

पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड इंडस्ट्री का सफल सफर तय करने वाली सनी लियोनी और उनके पति डेनियल आज अपनी  बेटी का दूसरा जन्मदिन बना रही है. सनी ने अपनी इस बच्ची को गोद लिया था. जिसके बाद कई लोगों ने इसका विरोध भी किया था. दरअसल सनी ने बेहद ही नॉर्मल दिखने वाली निशा को बिना रंग-रूप देखें  यहां तक कि बैकग्राउंड जाने बिना उसे गोद लिया. वही CARA यानी Child Adoption Resource Agency के सीईओ Lt Col Deepak Kumar ने इस मामले पर कहां था कि सनी लीओन ने बिना कुछ सोचे निशा को गोद लिया है.वहीं आज बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी अपना 75  वां जन्मदिन बना रहे है. दुनियाभर की कई हस्तियों ने अमिताभ को उनके जन्मदिन की बधाइयां दी. वही सनी से अपनी बेटी निशा कौर के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में छोटी सी निशा अपने सेलेब्रिटी पैरेंट्स के बीच में बैठी हुई है. सनी अपने पूरे परिवार के साथ निशा का बर्थडे मनाने के लिए अमेरिका में मौजूद है. 
 

सनी इस वक्त MTV पर

आपको बता दें कि, सनी इस वक्त MTV पर आने वाले शो स्प्रिट्सविला को को-होस्ट कर रही है. साथ ही वह 2 बॉलीवुड फिल्मो में भी काम कर रही है.  

1