Trending Topics

'एयरलिफ्ट' के रियल लाइफ रंजीत कटियाल का निधन

sunny mathew death

आपने अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' तो देखि ही होगी. इस पॉपुलर फिल्म में अक्षय कुमार रंजीत कटियाल नाम के एक व्यक्ति का किरदार निभाते नज़र आते है. जो कुवैत में फंसे करीब 1.25 लाख भारतीय को सही सलामत आपने देश लेकर आता है.

फिल्म को काफी सराहना मिली थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जिस रंजीत कटियाल का किरदार निभाया था. उनकं रियल लाइफ नाम था सनी मैथ्यू, यह वही इंसान है जिसने इमरजेंसी में फंसे करीब 1.25 लाख भारतीयों को कुवैत से उनके अपने देश पहुंचाया था. अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म में इन्ही का किरदार निभाया था.

लेकिन अब सनी मैथ्यू हमारे बीच नहीं है. उनका हाल ही में निधन हो गया है. यह खबर खुद फिल्म निर्देशक निखिल अडवाणी ने ट्वीट कर के दी है. अक्षय कुमार ने भी सनी की मृत्यु पर शोकं जताया है.

You may be also interested

1