ये हैं US के जाने माने चेहरे, जिन्हें नहीं पहचान पाएंगे आप

USA के प्रेसिडेंट के बारे में तो आप जानते ही होंगे। हाल ही में चुने गए राष्ट्रपति और इसके पहले जो थे उन्हें भी जानते होंगे। कई अच्छे काम किये हैं उन्होंने जो इससे पहले राष्ट्रपति पद पर थे। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं USA की चर्चित पर्सनालिटी के बारे में जिन्हे आप भी बहुत अच्छे से जानते हैं। जी हाँ, हम लेकर आये हैं उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें जो उनके टीनएज की हैं या ये कहें कि बहुत हु दुर्लभ हैं।
इन फोटोज में आप USA के यंग प्रेसिडेंट और उन्ही की तरह और भी जाने मने लोगों को देख सकते हैं जो काफी अलग दिखाई दे रहे हैं। यानी ये तसवीरें हैं उनके प्रेजिडेंट बनने से पहले की और कुछ उनकी जो अपने क्षेत्र में आगे हैं। इनमे वो काफी और बहुत लग रहे है। देखते हैं।
* Barack Obama

Donald Trump

Joseph Stalin ,1902

Bill Clinton 1963

Princess Elizabeth 1945