Trending Topics

Shocking : इस गांव में नहीं की गई 50 साल से कोई डिलेवरी

The village is not a delivery of 50 years

हमारे सामने एक ख़बार आई है जिसे सुनकर आप भी चौक जायेंगे. दरअसल,एक ऐसा गाँव जहाँ पिछले 50 सालो से कोई डिलेवरी नही हुई है। यहाँ जब भी कोई महिला प्रेग्नेट होती है, तो उसे गाँव के बाहर ले जाते है। जी यह गाँव सांका जागीर है, जोकि भोपाल से सत्तर किमी दूर राजगढ़ जिले मे है। यहाँ के लोगो की मान्यता है कि अगर कोई बच्चा गाँव के अंदर पैदा हुआ तो वह विकलांग होगा। यह लोगो का अंधविश्वास है।

डिलेवरी

लेकीन इसके पीछे भी एक मान्यता है- कि किसी ज़माने मे गाँव मे श्यामजी का एक मंदिर था, और मंदिर की पवित्रता की बनाए रखने के लिए किसी भी महिला की डिलेवरी गाँव मे नही करवाई जाती थी। अब तक पचास वर्षों से इस गाँव मे किसी भी महिला की डिलेवरी नही हुई है। अगर कोई एमर्जेन्सी आती है तो खेत मे डिलेवरी करवाई जाती है।

You may be also interested

Recent Stories

1