Trending Topics

इसे कहते है समझदार जानवर...मालिक के ना होने पर गौमाता ने किया ये काम

This is called a sensible animal... Mother cow did this work when the owner was not there

इंसानों को धरती का सबसे समझदार प्राणी बोला जाता है जिसे जरूरत और वक़्त के हिसाब से काम करने और फैसले लेने की समझ भी बहुत होती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि जानवरों को अपनी आवश्यकताओं का पता नहीं होता और वो दिमाग इस्तेमाल करना नहीं जानते. समझदारी में जीवों के बारें में बात की जाए तो परिंदों में कौए और जानवरों में कुत्तों की समझदारी का कोई सानी नहीं है. जिसका प्रमाण वो कई बार दे चुके हैं. लेकिन इस बार गौमाता ने जो चालाकी दिखाई उसे देख आप सिर पकड़ लेंगे. फिर दोबारा उन्हें कैद करने की आवश्यकता नहीं है.

 

 

ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर शेयर एक वीडियो में गाय की समझदारी आपको हैरान भी कर चुके है. पहरे में बेचैनी हुई तो जीभ से छू छूकर दरवाजे की कुंडी खोली और भाग निकली गोमाता. वीडियो बेहद मज़ेदार है. जिसे देखते ही लोगों ने इस बारें में बोला है कि- आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.

गाय की समझदारी देख दंग रह जाएंगे आप: वायरल वीडियो में एक गाय लोहे की सलाखों के अंदर बंद दिखाई दे रही है. जहां से बाहर निकलने की उन्हें ऐसी बेचैनी पकड़ी कि मालिको की प्रतीक्षा नहीं की है.

सीधे अपनी लिए लंबी जीभ का उपयोग किया और सलाखों में मुंह घुसाकर जीभ को कुंडी तक पहुंचाया. फिर तो बार बार जीभ से कुंडी को सरकाते सरकाते आखिरकार गो माता दरवाजा खोलने में कामयाब हो चुकी है.

और झट से बाहर निकल गई. गाय को सलाखों के अंदर बंद करने वाले ने सोचा भी नहीं होगा कि वो इतनी आसानी से उस का पहरा हटा कर भाग निकलेगी. लेकिन कहते हैं ना जानवर भी वक़्त के साथ समझदार होने लगे हैं. लिहाजा उन्हें बेवकूफ समझने की गलती न की जाए.

You may be also interested

1