आपको हर इंडियन शादी में देखने को मिल जाएंगे ऐसे टैलेंटेड डांसर्स
शादी करने और शादी में जाने में बहुत अंतर होता है। क्योंकि शादी करना उतना अच्छा नहीं लगता है जितना शादी में जाना अच्छा लगता है। क्योंकि शादी में जाने में जितना मजा आता है उतना शादी करने में कहाँ ? वैसे शादी में डांस करने में भी बेहद मजा आता है और इस बात से आप सभी वाकिफ है की शादी में कई तरह के डांसर्स पाए जाते है। जिनको नहीं नाचना आता हो वो भी शादी में नाचने लग जाते है। जिनको नाचना होता है उन्हें तो यहीं लगता है की शादी होती ही नाचने के लिए है। अब ऐसे में शादी में कई तरह के डांसर्स मिल जाते है जैसे नागिन डांस करने वाले अंकल, शरमा शरमा कर नाचने वाली भाभियाँ और भी बहुत से लोग। अब इस शादी के विडियो में आपको शादी में नाचने वालो के टाइप्स बताए गए है जिन्हें देखकर आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। आइए देखते है।
कुछ इस तरह बोलते हैं भारतीय, इंग्लिश शब्दों को अपने शब्दों में