Trending Topics

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वी पुण्यतिथि आज, देखिए अनदेखी तस्वीरें

unseen photos of mahatma gandhi

आज राष्ट्रपिता ,महात्मा गाँधी की आज 69वि पुण्यतिथि है. आज ही के दिन बापू की नाथूराम गोड़से द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. आज के दिन को पूरा देश शहीद दिवस के रूप में मना कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को याद करता है. आज के दिन हर साल सुबह 11 बजे देश के हर पहिये को रोक दो मिनट का मौन रखा जाता है. बता दे की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोड़ ने महात्मा गाँधी को गूली मार दी थी. जिसके बाद मौका पर ही उनकी मौत हो गयी थी.

ये तस्वीर तब की है जब बापू वकालत करते थे.

वेस्टर्न कपड़ो में महात्मा गाँधी.

अपनी पत्नी कस्तूरबा गाँधी के साथ मोहन दास करम चन्द गाँधी.

ज़रूरी दस्तावेज पढ़ते बापू

Recent Stories

1