Trending Topics

Video :सीट नहीं छोड़ने पर युवक की गोद में जा बेठी महिला

Viral metro video

आपने अक्सर देखा होगा की लोग बस और ट्रेन जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफ़र के दौरान महिलाओ को सीट नहीं देते है. इस बात को लेकर कई लोगो के बीच विवाद भी हो जाता है. आपने ऐसे कई नमूनों को देखा होगा, जो महिला रिजर्व्ड सीट पर बड़े शान से बैठ जाते है और उठने का नाम ही नहीं लेते है. इसी सिलसिले में आज हम खास आपके लिए एक विडियो लेकर आए है. जिसे आप ज़रूर पसंद करेंगे. हमारे आज के इस विडियो में एक महिला और व्यक्ति मेट्रो में सेता के लिए झगड़ते नज़र आ रहे है.

दरअसल इस विडियो में एक युवक सीट पर बिहा नज़र आ रहा है, यह महिला अरक्षित सीट है. इसी बीच एक महिला आकर इस युवक को सीट से उठने को कहती है. लेकिन युवक सीट चोधने से मना कर देता है. जिस पर ये महिला युअवक को सबक सिखाने के लिए उस पर ही बैठ जाती है. ये पूरा वयक्त मेट्रो में ही बैठे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके बाद से ये विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. आपको बता दे की ये विडियो चाइना का है.

इंजीनियर से पन्गा लेना पड़ा भरी, देखिये मज़ेदार वीडियो

दूसरी लड़की के साथ बिस्तर पर था BF, तब ही अचानक आ पहुंची GF

Video: जब रास्ते पर ना दिखने वाले लोगो को मारने लगा यह आदमी

Video :लुंगी डांस गाने पर लुंगी पहन जमकर नाची ये दो लडकियां

 

You may be also interested

Recent Stories

1