Trending Topics

मोटाबेन को समर्पित किया आज गूगल ने अपना डूडल

Google celebrates womens labour movement leader Anasuya sarabhai

अक्सर ही जब भी कोई विशेष दिन होता है या जब किसी महान वैज्ञानिक या महान व्यक्ति का जन्मदिन होता है या पुण्यतिथि होती है तो गूगल उसे मनाने में पीछे नहीं रहता है वह झट से अपना डूडल बदल देता है। ऐसे में आज भी आप सभी को दिख ही रहा होगा की आज गूगल ने अपना डूडल बदल लिया है। 

ऐसे में डूडल पर दिखने वाली महिला कौन है ये हम आपको बता दें। जी दरअसल में ये महिला प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अनसूया साराभाई है जिनका जन्मदिन मनाने के लिए गूगल ने अपना डूडल बदला है।

जी आप सभी को बता दें की अनसूया का जन्म 11 नवंबर, 1885 को हुआ था और मृत्यु 1972 में, और इन्होने बुनकरों और टेक्स्टाइल उद्योग के मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए 1920 में मजूर महाजन संघ की स्थापना की थी जो भारत के टेक्स्टाइल मजदूरों का सबसे बड़ा पुराना यूनियन है।

इसी के साथ आपको यह भी बता दें की इन्होने महिलाओं और समाज के गरीब वर्ग की भलाई के लिए बहुत संघर्ष किया और एक स्कूल भी खोला। इन्होने मजदूरों की हक़ की लड़ाई के लिए कार्य किया। आप सभी को पता हो की लोग प्यार से मोटाबेन कहकर बुलाते थे जिसका मतलब  'बड़ी बहन' होता है। 

इन तीन बच्चो ने डायमंड रिंग देकर महिला को किया अपनी माँ बनने के लिए प्रपोस

बॉस के कहने पर न्यूड होकर ऑफिस में कैटवॉक करती दिखी यह लड़की

 

1