Trending Topics

ये है देश के सबसे 5 खतरनाक हाईवे, रात में गुज़रना है जानलेवा

indias most dangerous Top 5 highway

पिछले दिनों जेवर-बुलंदशहर हाइवे पर एक बार कुछ लोगो द्वारा इंसानियत को शर्मसार किया गया था. यहाँ कुछ बदमाशों ने गोली मार कर पहली एक गाड़ी के टायर पंक्चर किये फिर उनके साथ मारपीट कर गाड़ी में सवार परिवार की 4 महिलाओ के साथ गैंगरेप किया. और वह से 48 हजार रुपए और लाखों के गहने लूट कर भाग निकले थे. ये पहला मामला नहीं है.

इस तरह के कई मामले देश भर के हाईवे पर दर्ज़ किये जाते है. देश में सबसे ज्यादा आपराधिक मामले हाईवे पर ही दर्ज़ होते है. इसी सिलसिले में आज हम आपको देश के सबसे खतरनाक 5 हाईवे के बारे में बताने जा रहे है. जहाँ से रात में गुज़ारना बेहद ही जोखिमभरा है. 

बिहार

सबसे ज्यादा केस बिहार से गुजरने वाले हाईवे पर ही दर्ज़ किये जाते है. यहाँ बाईट साल 213 केस दर्ज़ किये गए थे. जिसमे 590.6 लाख रुपए लुटे गए थे.

महाराष्ट्र

173 केस के साथ महाराष्ट्र दुसरे नंबर पर है. यहाँ से गुजरने वाले हाईवे पर 1399.0 लाख से ज्यादा की लूट हो चुकी है.

उड़ीसा

ओडिसा के हाईवे पर 85 केस दर्ज किए गए थे. जिसमे अपराधियों ने 286.2 लाख रुपए लुटे थे.

उत्तर प्रदेश

UP के हाईवे पर 76 केस दर्ज़ किये गए है. जिसमे 1154.5 लाख रुपए लुटे गए.

1