Trending Topics

जानिए, क्यों मनाया जाता है 'ओणम' का खास त्यौहार? पूरे केरल में रहती है धूम

Onam festival behind story

भारत को यूँ ही सेक्युलर देश नहीं कहा जाता है. यहाँ कई धर्म के लोग एक साथ मिलकर रहते है. साथ ही यहाँ रोजाना कई त्योहार भी हर्षो-उल्लास के साथ मनाये जाते है. ऐसा ही एक खास त्योहार ओणम' 'इन दिनों मनाया जा रहा है. यह त्योहार केरेला में खास तौर से सेलिब्रेट किया जाता है. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है 'ओणम' के त्यौहार से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

ये है ओणम मानाने के पीछे की असली वजह

मान्यता है की राजा महाबली की मृत्यु हो जाने पर उनका स्वर्गवास हो गया था. जहाँ उन्होंने भगवान विष्णु से अपनी प्रजा के लिए साल में एक दिन वापस धरती पर लौटने की बात कही थी. जिस पर भगवान विष्णु ने अपनी अनुमति भी दे दी थी. तब से राजा महाबली हर साल अपनी प्रजा के लिए एक दिन धरती पर आते थे. उनके स्वागत में उनकी प्रजा इस खास दिन को त्योहार के रूप में मानाने लगी. तब से ही 'ओणम' की शुरुवात हुई. 'ओणम' के दौरान केरल में हर घर में खास रंगोली बनायीं जाती है. साथ ही यहाँ हर घर में कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाये जाते है. जिनका मज़ा दोस्त-रिश्तेदार सब मिलकर लेते है.

बाबा राम रहीम और उनके कुछ अतुलनीय गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Annabelle से भी ज्यादा खतरनाक है एस लड़की की भूतिया कहानी

ISIS ने दी मिया खलीफा का सिर काटने की धमकी

ऑफिस देरी से पहुँचने की बॉस ने दी ऐसी सजा कि Employee की हो गयी मौत

 

1