ऑस्ट्रेलिया की आग का वो मंजर जो भीगा देगा आपकी आँखे
ऑस्ट्रेलिया में आग लगने से सभी परेशान है और जिस तरह वहां लोग जल रहे हैं जानवर जल रहे हैं बहुत हैरान करने वाला है. इससे सभी हैरान परेशान है और लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह है उनके लिए जो इस आग में जलकर राख हो गए. आपको पता होगा बीते कई महीनों से वहां के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है, और उस आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है. वहां केवल इंसान ही नहीं जानवर भी आग की चपेट में आ गए हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं. आपको बता दें कि सिंतबर महीने में लगी इस आग को बुझाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है और एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इस आग की चपेट में आकर अब तक लगभग 50 करोड़ पशु-पक्षी मारे जा चुके हैं. इस समय वहां पर पाए जाने वाले कोएला(एक प्रकार का जानवर) और कंगारुओं की आबादी पर भी इसका बुरा असर देखने मिल रहा है. इसी के साथ वहां की सरकार ने पर्यटकों को इस इलाके को तुरंत खाली करने का आदेश दिया है. कई इलाकों में आपात काल लगा दिया गया है. आज हम आपके लिए वहां के कुछ फोटोज लेकर आए हैं जिन्हे देखकर आपके दिल में दर्द उठ जाएगा और आप रोने को मजबूर हो जाएंगे. आइए दिखाते हैं.