इन्टरनेट पर वायरल हुई थी यह तस्वीर, अब "Hope" जाने लगा है स्कूल
इन्टरनेट पर एक तस्वीर काफी वाइरल हो रहीं है जो आप भी देख ही रहें है। जी हाँ हम बात कर रहे है इस कुपोषित बच्चे की जिसे एक फॉरेन महिला पानी पिला रहीं है। जी दरअसल में इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई यह है की यह जो बच्चा है यह नाइजीरियन है और कुपोषण का शिकार है। इस बच्चे को पानी पिलाती हुई महिला कोई सामजिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक आम महिला है जो बच्चे के इस हाल को देखकर काफी हैरान है।
आपको बता दें की इस बच्चे के माता पिता ने इसे छोड़ दिया है और वे दोनों काला जादू करते है।
इस बच्चे के दर-दर भटकने पर इसके सामने इसका मसीहा बनकर कोई आया तो वो है एंजा रिंग्रेन लोवीन। जिन्होंने इस बच्चे को सहारा दिया, उसे जल्द ही अस्पताल ले गई और उस बच्चे का नाम होप रख दिया। होप मतलब आशा।
आपको बता यादें यह बच्चा आठ महीने अस्पताल में रहा और उसके बाद ठीक हुआ और इस बच्चे में काफी बदलाव हो गए। होप को लेकर एंजा अपने शहर चली गई और उसे स्कूल में एडमिट किया होप की ख़ुशी देखने लायक थी जब वह पहली बार स्कूल गया। एंजा की इस दरियादिली को हमारा सलाम है।
जब ऑफिस में लोग नजर आए ऐसी भद्दी ड्रेसेस में
इस बच्ची का डांस देखकर इसे देखते ही रह जाएंगे आप (Video)
कैनेडियन संसद में दिखा भांगड़ा का जलवा, वीडियो वायरल