Trending Topics

Video : 'राबता' के टाइटल ट्रैक में दीपिका लग रही है बेहद Killer

deepika padukone looks killer in raabta title

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की आने फिल्म 'राबता' जिसका ट्रेलर आ चूका है रो काफी रहस्य से भरा हुआ है इसका ट्रेलर। हाल ही में इसका टाइटल ट्रैक रिलीज़ हुआ है जो दो मिनट का है। इस वीडियो में आपको दीपिका पादुकोण नज़र आएँगी आपको। राबता का ये स्पेशल सांग को स्पेशली दीपिका को लिया गया है और इस गाने में वो काफी किलर लुक में नज़र आ रही हैं। जैसे ही ये गाना रिलीज़ हुआ है वैसे ही इसे अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं।

आपको बता दे कि ‘राबता’ फिल्म का टाइटल ट्रैक सैफ अली खान की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ के रोमांटिक ट्रैक ‘राबता’ का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य और इरशाद कामिल ने लिखा है। और इसे गया है अरिजीत सिंह ने और उनके साथ निकिता गांधी ने इस गाने में अपनी आवाज़ दी है। आइये देखते हैं ये वीडियो। 

Birthday Special : ये है अरिजीत सिंह के बेस्ट Top 10 सांग्स

Video : 'राबता' का 'इक वारि आ' गाना हो चूका है रिलीज़, क्या सुना आपने

 

Recent Stories

1