Trending Topics

कच्चा बादाम का हर कोई दीवाना, पूरे वर्ष छाया रहा ये गाना

Everyone is crazy about raw almonds, this song dominated the whole year

हम नए वर्ष (New Year) के पड़ाव पर खड़े हुए है. क्रिसमस (Christmas) भी आ चुका है. खुशियां, जिंगल बेल की तरह हमारे आस-पास हमें बहुत कुछ याद दिला ही देती है. वर्ष समाप्त होने के पहले हम इन्हीं खुशियों और यादगार पलों को जी लेना चाह रहे है. एक बार फिर से. इन्हें जीने के हमारे अलग-अलग तरीके से हो सकते है. कोई पार्टी करता है. कोई बंद कमरे में फेवरेट गाने पर ठुमके लगता हुआ दिखाई देता है. तो कोई एकांत में बैठ फोन चलाता है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media viral) पर मौजूद खुशी से सराबोर कर देने वाले वायरल वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है. यहां कोई “इफ एंड बट” भी नहीं होता. सोशल मीडिया पर हम सब बराबर ही चुका है. एलगोरिदम जो परोसता है हम सबको एक साथ परोसता है. फिर चाहे आपको चिकन कोरमा पसंद हो या जलेबी. तो साल समाप्त होने से पहले सोशल मीडिया की थाली पर परोसे गए वायरल वीडियोज के बारे में जान रहे है. ये भी जानेंगे कि ये वीडियोज किन कमाल के लोगों के थे.

# भुबन का कच्चा बादाम (Kacha Badam): सोशल मीडिया पर इस वर्ष के सबसे अधिक वायरल हुए वीडियो में से एक कहे जाते है. इंस्टा, फेसबुक या ट्विटर चलाते हैं तो आपने ये गाना ना सुना ही लिया होगा. यूट्यूब से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स पर ये गाना साल भर छाया हुआ दिखाई दिया. हर कोई इस गाने पर थिरकता हुआ नजर आया.  गाने के बारें में बात की जाए तो ये गाना पश्चिम बंगाल के भुबन बडयाकर नाम के शख्स की क्रिएटिविटी की दें है. बडयाकर मूंगफली बेचने के लिए इस प्यारे गाने को गाते हुए दिखाई दे रहे है. इसी का वीडियो इस वर्ष वायरल हुआ था. वायरल वीडियो से बडयाकर को इतना फेम मिला की पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी उन्हें सम्मानित भी कर दिया है. जिसके साथ साथ बडयाकर का एक और गाना “होबे नाकी बो” लॉन्च हुआ. इस गाने को सिर्फ दो दिन में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था.

You may be also interested

Recent Stories

1