इंडिया में शादी से पहले होती है कुछ ऐसे तैयारियां, विडियो बनाने वाले को शाबासी देने से चूकियेगा नहीं

भारत में शादियों को काफी महत्व दिया जाता है। लोग इसे किसी त्यौहार की तरह एन्जॉय करते है, इस मौके पर परिवार के हर सदस्य को न्योता भेजा जाता है। जिसके बाद शादी में पूरा परिवार एक साथ मिल कर काफी एन्जॉय करता है। शादी के पहले काफी साडी तैयारी भी जाती है। क्या होती है यह तैयारी और कैसे इसे अंजाम दिया जाता है। इसे लेकर यूट्यूब चैनल 'filtercopy' द्वारा एक बहुत ही दिलचस्प विडियो तैयार किया गया है। जो यह बताता है की भारत में शादी से पहले किस तरह की तैयारियां की जाती है। इसे देखने के बाद आपको काफी मजा आएगा और आप भी कहेंगे बनाने वाले ने क्या खूब विडियो बनाया है।
Share Us For Support