Trending Topics

इंडियन वेडिंग के ऐसे मजेदार फोटोज नहीं देखे होंगे आपने

Indian Wedding Funny Moments

शादियों का मौसम फिर से शुरू होने वाला है। ऐसे में जल्द ही आपको फिर से कई जगह से भोजन के लिए निमंत्रण आने वाला है। वैसे शादी में जाने के लिए हर कोई एक्साइटेड होता है फिर वो घरवाले हो, बाहरवाले हो, दूल्हा हो, दुल्हन हो, बहन हो, भाई हो। सभी शादी में जाने के लिए एक्साइटेड नजर आते हैं। वैसे जो मजा हिंदुस्तानी शादी में जाने का है वो एकदम अलग होता है। इस शादी में रौनक, मस्ती, बुआ-फ़ूफा का रुठना-मनाना, डांस सब कुछ देख कर दिल को अलग ही सुकून मिलता है। वहीं हिंदुस्तानी शादियों की ख़ास बात ये भी है कि यहां जब तक कुछ अतरंगी न हो शादी पूरी ही नहीं होती है। कभी-कभी ऐसे अतरंगी पल कैमरे में कै़द हो जाते हैं, और कभी-कभी यह पल रह जाते हैं। वैसे आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इंडियन वेडिंग के कुछ मज़ेदार पल, जिन्हे देखकर आपको मजा आ जाएगा। आइए दिखाते हैं।

You may be also interested

1