Trending Topics

तस्वीरें ऐसी जो हंसा-हंसा कर रुला दें

Funny Photos Of People Standing Weirdly In Public

बचपन से लेकर बड़े होने तक हमें पब्लिक प्लेस में शालीनता से खड़े होने की हिदायतें दी जाती हैं। जी हाँ, हम खुद आज बड़े हो गए हैं लेकिन बच्चों को यही कहते हैं ढंग से खड़े रहो। वैसे यह हिदायत आपको भी पक्का मिली होंगी। हालाँकि इतनी हिदायत मिलने के बाद भी कभी-कभी लोग सार्वजनिक प्लेस में कुछ ऐसे खड़े हो जाते हैं मानों वो घर में हैं। जी हाँ, हालाँकि वह इस दौरान इतने कंफ़र्टेबल नजर आते हैं कि उन्हें याद ही नहीं रहता कि कब उनकी तस्वीर क्लिक कर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस समय कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। यह तस्वीरें अजीब तरीके से पब्लिक प्लेस में खड़े लोगों की हैं। यह तस्वीरें peoplestanding नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर की जा रही हैं। आप देख सकते हैं देखने में ये काफ़ी मज़ेदार हैं। इन्हें देख आज की आपकी हंसी का डोज़ पक्का पूरा हो जाएगा।

ये पैर है या क्रॉस्ड फिंगर्स, समझ आया क्या ?

ये योग करती हैं मेडम।

ना ये खड़े हैं ना ही बैठे, क्या समझे आप।

You may be also interested

1