दुनिया की समस्या दिखाते हैं यह Illustrations

आप सभी जानते ही हैं कि इस समय विश्व कई समस्याओं से लड़ाई कर रहा है. इसमें कोरोना महामारी के अलावा अलग-अलग देशों में रंगभेद तक को लेकर बातें हो रहीं हैं. इसके अलावा सेक्सुएल हैरेसमेंट, प्रदूषण आदि भी बड़ी समस्या हैं जिनसे हमे निजात पाना है. जी दरअसल इन सभी समस्याओं को इलस्ट्रेशंस के ज़रिये लोगों तक पहुंचाया जा रहा है जो काम एक आर्टिस्ट कर रहा है. आपको बता दें कि इनका नाम है Daniel Garcia. जी दरअसल इन इलेस्ट्रेशन की मदद से हमारे समाज को इन सारी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकी इस दुनिया को लोगों के रहने के लिए अधिक सुंदर और सुगम बनाया जा सके. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इनके द्वारा बनाए गए इलस्ट्रेशंस जो बड़े बेहतरीन है. आइए देखते हैं.
1. हैरेसमेंट....

कैसा होता है अमेरिका में रंगभेद ...

यह है प्रताड़ना का दुष्चक्र...

यह है कॉर्पोरेट न्याय ...

अलग से बनाया गया है डोनाल्ड ट्रंप और ट्विटर..